सांप्रदायिक सद्भाव व एकता का दिया संदेश; 29 जून 2018; दैनिक जागरण; सिलीगुड़ी,
संवादसूत्र, बानरहाट: डुवार्स के विभिन्न जनजाति व धार्मिक समुदाय के अंर्तगत निजी संगठनों के प्रतिनिधियों ने गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव व एकता की षपथ ली। डुवार्स में रहने वाले डुकपा, रावा, मेच, लिंबु, गोरा, असुर, महाली, तामांग समेत विभिन्न जनजाति के लोगों ने पांरपरिक पोषाक पहनकर सामाजिक व धार्मिक एकता का संदेष दिया। आयोजक संस्था डीयर की ओर से डाक्टर पार्थ प्रतीमने बताया कि इस दिन के कार्यक्रम में बक्षा पहाड़ से लेकर उदलाबाड़ी तक के विभिन्न जनजाति के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम के समापन के दौरान रक्तादान षिविर का भी आयोजन किया गया। इसमें 35 लोगों ने रक्तदान किया। आज के कार्यक्रम में बंगाल रत्न से सम्मानित डाक्टर आनंद गोपाल घोश, धुपगुड़ी सुकांत महाविद्यालय के अध्यक्ष डाक्टर नीलांगु षेखर दास, बानरहाट कार्तिक उराव हिंदी कॉलेज अध्यक्ष आर मियां समेत अन्य मौजूद थे।