डुवार्स डे को लेकर चामुर्ची चेकपोस्ट में सभा आयोजित;सिलीगुड़ी, 8 जनवरी 2015; जनपथ समाचार
चामुर्ची (निज संवाददाता): डुवार्स डे पालन को लेकर आज चामुर्ची चेकपोस्ट में एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में डुवार्स-डे आयोजन को लेकर क्षेत्रीय कमेटी बनाई गई। इस कमेटी में अध्यक्ष कैलाष प्रसाद अग्रवाल, उपाध्यक्ष भानु सहनी, समी अहमद, सचिव हसनेन रजा (पप्पु), सहसचिव षरीफ खान, कोशाध्यक्ष अषोक षर्मा सहित बलराम षर्मा, छबीला मितल को रखा गया। डुवार्स-डे केन्द्रीय कमेटी के अध्यक्ष रेजा करीम ने बताया कि डुवार्स-डे को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस बार 14 जनवरी को डुवार्स के बागराकोट से कुमारग्राम तक उत्साह के साथ डुआर्स डे मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि डुवार्स-डे को लेकर वीरपाड़ा, बिन्नागुड़ी सहित बानरहाट में कमेटी बनाई गई है। चामुर्ची चेकपोस्ट के व्यवसायी एवं डुवार्स-डे के षाखा अध्यक्ष कैलाष प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि आज चामुर्ची चेकपोस्ट में कमेटी गठन को लेकर आयोजित बैठक में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। भारत-भूटान सीमांत क्षेत्र में 14 जनवरी को डुवार्स-डे का कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम में साम्से भूटान से भी अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम आपसी भाईचारा एवं सौहार्द के लिए मनाया जायेगा। आज आयोजित इस सभा में डुवार्स-डे आयोजन समिति के सचिव रमन कुमार झा, दिलीप चौरसिया, सहित चामुर्ची चेकपोस्ट के स्थानीय व्यवसायी, समाजसेवी काफी संख्या में उपस्थित थे। गौरतलब है कि प्रतिवर्श के भांति इस साल भी 14 जनवरी को डुवार्स-डे के रूप में पालित किया जाएगा। इस अवसर पर घरों, गिरजाघरों, मंदिरों, मस्जिदों, गुरूद्वारों में मोमबती जला कर षान्ति, एकता का संदेष प्रदान किया जाता है।